Estd. Year-2007,  College Code- 01212

Affiliated to: Prof Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Prayagraj (U.P.)

Admission Rules

Admission


Eligibility For Admission

Rules and Regulations

  • 1. Candidates have to submit duly filled admission forms with desired marksheets, certificate & attested photocopies (3 each) in the college office. Admission form sent through post will not be entertained.
  • 2. There are certain number of seats in B.A./B.Com./ B.Sc./ B.B.A./ B.C.A/ B.Ed./ D.El.Ed/D.Pharma previous year. After fulfillment no admission form will be accepted. So candidates are advised not to wait for the last date.
  • 3. After admission date entrance will not be possible.
  • 4. In the beginning of session students will have to deposit all the amount of fee fixed by college.
  • 5. Admission will be allowed by admission committee according to rules.
  • 6. Admission committee is the authority to reject application form, without assigning any reason and make changes the rules in regard to admission.
  • 7. Incomplete & erratically fulfilled application forms will not be entertained.

नियम व शर्तें

  • 1- आवेदक पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र, सभी वांछित अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों (प्रति 3) के साथ महाविद्यालय कार्यालय में जमा करें । डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
  • 2-बी0ए0/बी0काॅम0/बी0एस0सी0/बी0बी0ए0/बी0सी0ए0/बी0एड0/ डी0एल.एड0/ डी0फार्मा0 की प्रथम वर्ष में सीटें निर्धारित हैं, इनके भर जाने के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अतः आवेदकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अन्तिम निर्धारित तिथि की प्रतीक्षा न करें ।
  • 3-विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा निर्धाारित तिथि के उपरान्त प्रवेश सम्भव नहीं होगा ।
  • 4-सत्रारम्भ के पश्चात यदि कोई छात्र/छात्रा प्रवेश लेगा तो उसे सत्रारम्भ से महाविद्यालय द्वारा निर्धारित सभी शुल्कों का भुगतान करना होगा ।
  • 5-महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा।
  • 6-प्रवेश समिति को यह अधिकार होगा कि वह बिना कोई कारण बताए किसी भी आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दें और प्रवेश सम्बन्धी नियमों में समय-समय पर परिवर्तन करें ।
  • 7-अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र प्रवेश समिति द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।