प्राचार्य की कलम से
प्रयागराज जनपद की बुद्धिजीवी जनता इस क्षेत्र के अभिभावकों एवं उच्च शिक्षा के लिए संघर्षरत छात्र/छात्राओं के लिए यह सुखद संदेश है कि उनके क्षेत्र में ठा0 हर नारायण सिंह डिग्री काॅलेज, करैलाबाग, प्रयागराज की स्थापना गुणवक्तापरक उच्च शिक्षा प्रदान करने की दृष्टि से की गयी है, जिससे उनका मानसिक, बौद्धिक एवं चारित्रिक विकास हो सके। महाविद्यालय इस क्षेत्र में वर्ष प्रतिवर्ष नये-नये प्रतिभान् एवं कीर्तिमान स्थापित भी करता जा रहा है। यह महाविद्यालय स्वच्छ वातावरण में स्थित है। जहाँ दैनिक जीवन की आधुनात्मक सुविधायें विद्युत, शुद्ध पेय जल, परिवहन, डाक तथा दूरभाष आदि उपलब्ध है। महाविद्यालय प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बद्ध है जिसमंे कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, एम0ए0 (समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, हिन्दी, प्राचीन भारतीय इतिहास), एम0काम0, एम0एस0सी0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं बी0एड0 की मान्यता प्राप्त है। हमारे महाविद्यालय में एन.सी.टी.ई. दिल्ली, एवं पी.सी.आई. द्वारा क्रमशः डी0एल0एड0 एवं डी0फार्मा0 कोर्स भी संचालित हैं।
छात्र/छात्राएं इस संस्था में नियमित परीक्षार्थी के रूप में प्रवेश लेकर अपने शैक्षिक भविष्य को आगे बढ़ा सकते हैं। महाविद्यालय में प्रवेश की सीटें सीमित हैं।
अतः निर्धारित तिथि के अन्दर ही प्रवेश लेने का विचार सुनिश्चित करना सम्भव है।
सधन्यवाद!
डा. सूर्य नाथ यादव
(प्राचार्य)
ठा0 हर नारायण सिंह डिग्री कालेज
करैलाबाग, प्रयागराज